
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई, आदर जैन, ने हाल ही में अलेखा आडवाणी से विवाह किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समारोह में कपूर परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खुशियों का इज़हार किया। शादी के दौरान, करीना और करिश्मा ने डांस फ्लोर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसमें सैफ अली खान ने भी उनका साथ दिया। इस जोशीले डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Link : https://www.instagram.com/reel/DGQ2DcGTtO5/?igsh=NjN3amkwMnZvZXgz
आदर की शादी में कौन-कौन हुआ शरीक
आदर जैन, करीना कपूर खान की मौसी के बेटे हैं। बात वायरल वीडियो में सैफ अली खान के लुक की करें तो वह ब्लैक आउटफिट में नजर आए और उनके चेहरे पर वो एनर्जी साफ देखने को मिली, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। बात मेहमानों की लिस्ट की करें तो आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी सितारों से सजी रही। वेडिंग की थीम काफी देसी रखी गई थी और आलिया-रणबीर और सैफ-करीना कपूर इसमें नीतू कपूर, बोनी कपूर, अगस्त्य नंदा, सुहाना खाना और अनन्या पांडे भी नजर आईं।
तारा सुतारिया को डेट कर चुके हैं आदर
बता दें कि 21 फरवरी को आदर जैन और अलेखा आडवाणी मुंबई में हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इसी साल जनवरी में उन्होंने गोवा में क्रिश्चियन तरीके से भी शादी की थी जिसकी काफी चर्चा रही। आदर जैन इससे पहले तारा सुतारिया को डेट करने के लिए चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने अलेखा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करके फैंस को अपने सिंगल से मिंगल हो जाने के बारे में बताया। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आदर ने अलेखा को अपने जीवन की रोशनी बताया।
मेहंदी समारोह में भी कपूर परिवार की खुशी देखते ही बनती थी। करीना, करिश्मा, आलिया भट्ट, और रणबीर कपूर ने एक साथ मिलकर “इश्क तेरा तड़पावे” गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो फैंस के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है।
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में नीतू कपूर, बोनी कपूर, अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, और अनन्या पांडे जैसे कई सितारे शामिल हुए, जिन्होंने इस अवसर को और भी खास बना दिया।