
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
भारत ने इंग्लैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जानिए कैसा रहा नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच का पल पल का हाल?
9 फरवरी 2025 को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी शतक की बदलौत इंग्लैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन बनाए, जिसमें जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरा और अंतिम वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।