
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
बॉलीवुड तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी अपनी फिल्मों तो कभी अपने लुक्स और विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में एक बार फिर वे सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार वह किसी फिल्म या लुक के कारण नहीं, बल्कि अपने नए बिजनेस को लेकर चर्चा में हैं। कंगना अपने होमटाउन मनाली में कैफे और रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।
कंगना ने ट्वीट करते हुए बताया, “आप सभी के साथ अपना नया उद्यम, अपना सपना साझा कर रही हूं। कुछ ऐसा जो हमें और करीब लाएगा। फिल्मों के अलावा, मेरा अन्य पैशन- फूड। F&B इंडस्ट्री में बेबी स्टेप्स ले रही हूं। मनाली में अपना पहला कैफे और रेस्त्रां बना रही हूं जिसके लिए मेरी कमाल की टीम को धन्यवाद। एक शानदार चीज का सपना देख रही हूं। धन्यवाद।”
इस नए वेंचर के लिए कंगना ने मनाली में जमीन भी खरीदी है। उन्होंने अपने इस सपने को साकार करने के लिए अपनी टीम का आभार व्यक्त किया है।
कंगना के इस कदम से उनके प्रशंसकों में उत्साह है, और वे उनके नए रेस्टोरेंट के अनुभव का इंतजार कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो टीम के साथ कैफे के लिए प्लानिंग करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी दिखाई दे रही हैं।
काम की बात करें तो कंगना ने हाल ही में मध्यप्रदेश में फिल्म धाकड़ की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी।