
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
इटावा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा को ‘झूठा’ और ‘संविधान विरोधी’ करार देते हुए कहा कि पार्टी जनता के हितों के खिलाफ कार्य करती है।
शिवपाल यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बातें कर रही है। उन्होंने कहा, “हम सब जनता के सहयोग से भाजपा को यहां से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।”
इसके अतिरिक्त, शिवपाल यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि चाहे वह कितना भी बड़ा नेता हो, बाबा साहेब का अपमान समाजवादी पार्टी और पूरा देश बर्दाश्त नहीं करेगा। शिवपाल यादव के इन बयानों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है, जहां आगामी चुनावों के मद्देनजर विभिन्न दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा पर संविधान विरोधी होने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी एक पोस्ट में कहा गया है, “संविधान पर भाजपा का झूठ पकड़ा गया तो ये भाजपा के लोग फिर से जनता को संविधान पर गुमराह कर रहे हैं जबकि संविधान के खिलाफ सारे काम भाजपा ने किए हैं।”
वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के साथ किए गए व्यवहार को लेकर नए सिरे से हमला किया और कहा कि विपक्षी दल को ‘झूठ’ फैलाना बंद करना चाहिए।
इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच, भाजपा और विपक्षी दलों के बीच संविधान और लोकतंत्र के मुद्दों पर बहस तेज हो गई है, जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।