
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा और बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगति करनी पड़ी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल सरकार को लगातार घेरने के लिए संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद में आज फिर कांग्रेस ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही कार से संसद परिसर पहुंचे राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया।
बता दें इससे पहले भी विपक्ष ने कभी अडानी का मुखौटा, तो कभी टी- शर्ट पर स्लोगन लिखे ‘मोदी अडानी एक है’ पहनकर प्रदर्शन किया था। कल भी इन्होंने एक थैले के जरिये मोदी और अडानी को घेरा था। उस थैले पर मोदी अडानी का फोटो और ‘मोदी अडानी साथ साथ’ लिखा हुआ था।
गुलाब का फूल लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद के बाहर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा झंडा दिया। प्रदर्शनकारियों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्र भी शामिल थीं।
गुलाब का फूल लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, विपक्षी सांसदों ने बुधवार को संसद के बाहर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा झंडा दिया। प्रदर्शनकारियों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्र भी शामिल थी।
कांग्रेस ने किया वीडियो शेयर
संसद में हुये इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुये कांग्रेस पार्टी ने लिखा,नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी नेता राजनाथ सिंह जी को तिरंगा और गुलाब देकर संसद चलने देने की अपील की। मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को लगातार स्थगित करवा रही है, जिससे देश के कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है। इसलिए आज कांग्रेस सांसदों ने BJP सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर, संसद की गरिमा को बनाए रखने और संसद को चलने देने का निवेदन किया। संसद को चलने दो – देश को मत बिकने दो।
कांग्रेस सांसदों ने कही ये बातें
विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने भाजपा सरकार पर संसद के ‘लाजवंती’ (शर्मनाक पौधा) में बदलने का आरोप लगाया। भगत ने कहा कि अडानी का नाम आते ही सदन स्थगित हो जाता है। हम संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज बांट रहे हैं।
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हमने राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया है और उनसे अनुरोध किया है कि वे देश को न बेचें और दे को आगे बढ़ाएं। दुर्भाग्य से हम देख रहे हैं कि अडानी इन दिनों दे चला रहे हैं। सब कुछ उन्हें दिया जा रहा है। गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है, हम देश को बेचने की साजिश के खिलाफ हैं।