Highlightअन्यउत्तर प्रदेशदिल्लीदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

UP-दिल्ली में सरकारी पदों की बंपर भर्ती, जानिए क्या है पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग से जुड़ी नौकरी करने की चाह रखने वालों के एक बड़ी खुशखबरी है. यहां करीब 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की तैयारी चल रही है. सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से होमगार्ड के तकरीबन 60 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई है.

रिपोर्ट/तान्या कसौधन

UP Home Guard Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग से जुड़ी नौकरी करने की चाह रखने वालों के एक बड़ी खुशखबरी है. यहां करीब 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती की तैयारी चल रही है. सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से होमगार्ड के तकरीबन 60 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई है. यह भर्ती दिल्ली और यूपी में होगी. यूपी में 44,000 से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती होगी, जबकि दिल्ली में 15,000 से ज्यादा होमगार्ड पदों को भरने की घोषणा की गई है.

जून में की गयी थी घोषणा

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों के रिटायर होने के बाद इसी साल जून महीने में ये घोषणा की थी कि यूपी में 44 हजार पदों पर होमगार्ड जवानों की भर्तियां की जाएंगी. इन जवानों को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका सही उपयोग किया जा सके.

हालांकि अभी तक इन होमगार्ड जवानों की भर्ती को कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिल पाई है, लेकिन जैसे ही मंजूरी मिलेगी, तुरंत इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा और उसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होमगार्ड जवानों की भर्ती भी सिपाही भर्ती की तर्ज पर दो चरणों में होगी, जिसमें लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट शामिल है. फिजिकल टेस्ट में दौड़ भी शामिल है और कहा जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए दौड़ को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई किलोमीटर करने की तैयारी भी चल रही है.

बता दें कि प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 1.18 लाख पद स्वीकृत हैं, जबकि वर्तमान में 76 हजार कार्यरत हैं.

दिल्ली में भी जल्द होगी भर्ती

वहीं,दिल्ली में भविष्य में जल्द ही 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. हाल ही में एक कार्यक्रम में नवनियुक्त होमगार्ड जवानों को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि निकट भविष्य में 15 हजार अतिरिक्त होमगार्ड जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली में होमगार्ड जवानों की कुल संख्या 25,000 से अधिक हो जाएगी.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button