
रिपोर्ट/ तान्या कसौधन
Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को एक करने के लिए हाल ही में पदयात्रा निकाली. इस यात्रा को लेकर बागेश्वर सरकार की खूब चर्चा हुई, लेकिन अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चर्चा में रहने की वजह उनके छोटे भाई हैं. बागेश्वर सरकार के छोटे भाई का कहना है कि उन्होंने उनसे नाता तोड़ दिया है.
सोमवार को वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री का एक वीडियो सोमवार की रात वायरल हुए था, जिसमें वे धीरेंद्र शास्त्री से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कहते हुए नजर आ रहे थे, उन्होंने वीडियो में कहा था कि उनसे संबंधित किसी भी विषय को धीरेंद्र शास्त्री या बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, उन्होंने इसकी जानकारी कोर्ट में भी दे दी है.
कोर्ट तक पहुंचा मामला
वीडियो में शालिग्राम ने यह तक कहा कि उन्होंने इस बात की लिखित सूचना जिला कोर्ट तक में दे दी है. हालांकि अब उन्होंने एक और वीडियो जारी करते हुए बागेश्वर बाबा से अपने रिश्ते पर सफाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके वीडियो को गलत तरीके से दिखाया गया है. लेकिन अब शालिग्राम गर्ग का एक और वीडियो आया है, जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री से संबंध तोड़ने के मुद्दे पर सफाई देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो पर दी सफाई
मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दूसरा वीडियो डाला, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं ‘उनका कोई उद्देश्य ऐसा नहीं है, हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का रहा है, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा था. अपनी हरकतो से बागेश्वर धाम और सनातन की छवि खराब न हो इसलिए वह वीडियो जारी किया था. बागेश्वर बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज जी के प्रति आस्था है. इसलिए उन्हें बिल्कुल भी ठेस न पहुंचाए. हमने केवल वह वीडियो माफी और सभी सनातनी हिंदू और साधु संतों से छमा मांगने के लिए जारी किया था. लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. आप लोग उस वीडियो पर यकीन न कर और न ही उसे फैलाएं. महाराजजी हिंदू एकता के कार्य में लगे हैं.’
बता दे कि बागेश्वर धाम महाराज का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग का विवादों से काफी पुराना नाता है. गर्ग का नाम अक्सर विवादों में आ चुका है. टोलकर्मी की पिटाई, तमंचा लहराने, या फिर दोस्त के घर में घुसकर मारपीट का हो. गर्ग कई मामलों की वजह से पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगा चुके हैं.