
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
Modi Minister Sanjay Seth : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री को धमकी मिली है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने खुद दी है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि अज्ञात गिरोह ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। गिरोह ने कहा कि पैसा दो नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया।
संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम को ही मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को दे दी थी। डीसीपी ने उनसे मुलाकात की थी। उसके बाद मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया है, वह रांची के कांके का पाया गया है।
50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर यह धमकी भरा मैसेज आया था। इस मैसेज में उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रक्षा राज्य मंत्री ने खुद कहा कि इस संबंध में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी शिकायत की गई है। सेठ ने कहा कि पुलिस पूरा सहयोग कर रही है। आपको बता दें, संजय सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया- रांची के होसिर से आया मैसेज
धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद संजय सेठ ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दूसरे आला अधिकारी संजय सेठ के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
दिल्ली पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए बताया कि धमकी भरा यह मैसेज रांची से ही आया है। जांच के क्रम में पता चला है कि रांची के होसिर से मैसेज भेजा गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने झारखंड डीजीपी को पूरा मामला बताया।
डीजीपी ने शुरू कराई जांच
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कराने का आदेश दिया है। रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ या किसी दूसरे केंद्रीय स्तर के नेता को इस तरह का मैसेज भेज कर धमकाने का संभवतः पहला मामला है। पुलिस जांच में जुटी है।