Highlightअन्यअयोध्याउत्तर प्रदेशचुनाव 2024त्यौहारदेशराज्यलखनऊ

अयोध्या में बढ़ी सतर्कता, मस्जिदों में कुरानख्वानी, हिंदू पक्ष भी करेंगे कार्यक्रम

छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई है। राममंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे इसलिए सुरक्षा और भी कड़ी रही।

रिपोर्ट/तान्या कसौधन

Uttar Pradesh News: छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई है। राममंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे इसलिए सुरक्षा और भी कड़ी रही। जगह-जगह बैरियर लगाए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुफिया एजेंसियों की ओर से शहर के सभी होटलों, धर्मशालाओं और सराय आदि पर ठहरे बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रित इलाकों में सुरक्षाकर्मियों ने गश्त बढ़ा दी है।

मस्जिदों में होगी कुरानख्वानी

आज मुस्लिम समाज की ओर से मस्जिदों में कुरानख्वानी की जाएगी, जबकि हिंदू संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम होंगे। बृहस्पतिवार की शाम शहर के प्रवेश द्वार पर एहतियातन सतर्कता बरतते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। टेढ़ी बाजार चौराहा, लता मंगेशकर चौक, बंधा तिराहा, उदया चौराहा समेत अन्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी सतर्क नजर आए। आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई, जरूरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए गए।

पुलिस ने रखी पैनी नज़र

खुफिया पुलिस व सादी वर्दी में पुलिसकर्मी होटल धर्मशालाओं पर अपनी निगाह बनाए रखे हैं। यहां ठहरे बाहरी लोगों के पहचान पत्र को चेक किया गया व सत्यापन कराया गया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के निर्देशन में अयोध्या में बाहरी पटरी दुकानदारों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। बाहरी दुकानदारों को यहां से हटाया जा रहा है।

वहीं, अयोध्या व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि एहतियातन चेकिंग अभियान चलाया गया। अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। अधिकारियों द्वारा समय समय पर इनका जायजा लिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button