
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
लखनऊ : संभल हिंसा पर सियासत गरमाई हुई है। एक ओर विपक्ष लगातार शासन-प्रशासन को घेर रही है। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने संभल हिंसा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
विस्तार
सीएम योगी ने कहा, संभल के उपद्रवी किसी भी सूरत में बचने ना पाए। संभल जैसी अराजकता किसी जिले में न होने पाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हिंसा में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से वसूली जाए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित करके पोस्टर लगाएं और जनता का सहयोग लेकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि संभल हिंसा का कोई भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उन्हीं से की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान कहा कि संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। संभल की तरह किसी अन्य जिले में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने अवैध अतिक्रमण, चेन स्नेचिंग और बाइक से स्टंटबाजी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फील्ड में तैनात अधिकारियों से बात की। योगी ने खासकर गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और संभल का नाम लेकर कहा कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती है। जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे ठीक कराने का खर्च भी उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए। अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके पोस्टर लगाएं। जनता का सहयोग लें। सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं। एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।