Highlightगाजीपुरदिल्लीदुनियादेश

संभल जाने पर अड़े राहुल गांधी – प्रियंका, पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, कई किलोमीटर तक लगा जाम

राहुल गांधी के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया है । ऐसे में पूरी सड़क पर लम्बा जाम दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट / श्रेयशी दीप

गाज़ीपुर : दिल्ली यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर सियासी दंगल छिड़ गया है। जहां उत्तर प्रदेश की पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया है। ऐसे में पूरी सड़क पर लम्बा जाम दिखाई दे रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने बीचोंबीच बस खड़ी की हुई है, फिर कई लेयर की बैरिकेडिंग है।

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल में हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस उन्हें जाने से रोक रही है। राहुल और प्रियंका कार से बाहर निकले तो पुलिस अफसरों ने उनसे वापस जाने की अपील की। राहुल ने यहां तक कहा कि वो पुलिस की गाडी में भी जाने को तैयार है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक तरह से आंदोलन छेड़ दिया है। नारेबाजी कर रहे हैं। वे संभल जाने पर अड़े हुए हैं।

कांग्रेस ने पुलिस अफसरों से कहा कि सिर्फ 5 लोगों को संभल जाने की अनुमति दी जाए। लेकिन, प्रशासन संभल में धारा-163 का हवाला देते हुए उन्हें इजाज़त नहीं दे रहे। वहीं लखनऊ में भी कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। ऐसे में प्रशासन के इस रवैये पर सवाल उठ रहे हैं..कांग्रेस का कहना है कि आखिर यूपी सरकार को किस बात का डर है? कौन सी ऐसी बात है जो छिपाई जा रही है? पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इसे साफ़ तौर पर तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राहुल का वहां जाने का अधिकार बनता है।

शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कहा कि सवाल ये है कि यूपी सरकार ऐसा क्या छुपाने की कोशिश कर रही है, जिससे विपक्ष को रोका जा रहा है। यानी संभल हिंसा को लेकर अब योगी सरकार बुरी तरह से घिर गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button