Entertainmentदुनियादेशमुंबई

फेमस कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट, नहीं मिलने आए पति कृष्णा

फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया।

रिपोर्ट / श्रेयशी दीप

फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया। वो विदेश में थीं और अचानक एक मॉल में उनके ऊपर शीशा गिर गया जिसकी वजह से उनका काफी खून बह गया है। कश्मीरा का हेल्थ अपडेट देते हुए पति कृष्णा अभिषेक ने बताया कि एक्सीडेंट काफी बड़ा था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस बोल भी नहीं पा रही थीं। ‘स्क्रीन’ से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कृष्णा ने पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया है।

कश्मीरा शाह के साथ हादसा

यूएसए के पाम स्प्रिंग्स में टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। कश्मीरा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस हादसे के बारे में जानकारी दी और फैंस को बताया कि वो अस्पताल में हैं। कश्मीरा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें खून से सने हुए कपड़े दिखाई दे रहे थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीरा ने बताया कि वो फिलहाल इमरजेंसी रूम में हैं और बाद में बात कर पाएंगी।

कृष्णा अभिषेक ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट ?

कश्मीरा के पति कृष्णा अभिषेक इस वक्त भारत में हैं और शूटिंग के लिए जा रहे थे। ‘स्क्रीन’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने अपनी पत्नी की हालत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीरा को काफी ज्यादा चोट आई है, लेकिन अब वो सुरक्षित हैं और स्थिति बेहतर हो रही है। कृष्णा ने कहा, ‘यह एक बड़ा और भयानक हादसा था। वो एक मॉल में थीं और अचानक शीशे से टकरा गईं। पूरा कांच उनके शरीर में लग गया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वो अभी बात नहीं कर पा रही हैं क्योंकि काफी खून बह गया था। लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अब वो सुरक्षित हैं। ये मेरे लिए सबसे जरूरी बात थी, वरना मैं अभी तुरंत अपना टिकट बुक कर लेता। वो पाम स्प्रिंग्स में हैं, लॉस एंजिल्स में नहीं, इसलिए मैं थोड़ा चिंतित था। अगर वो लॉस एंजिल्स में होतीं, तो हमारे वहां बहुत सारे दोस्त होते, जो उनके पास भागते।’

कश्मीरा ने दिया हेल्थ अपडेट

कश्मीरा ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके नाक में बैंडेज लगी है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘थैंक्यू मेरा सोशल मीडिया परिवार और पुराने दोस्त जो हमेशा मेरे लिए दुआ करते हैं और मुझे प्यार करते हैं। आपकी प्रार्थनाएं और चिंता देखकर मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं। मेरे पर एक ऐसा गिलास लग गया था जिससे मेरा पूरा चेहरा खराब हो सकता था, लेकिन मेरी नाक पर ही चोट आई और हां मेरी इमोशनल हेल्थ भी क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर थी। मैं अब वापस आ गई हूं लॉस एंजेलिस में और बैंडेज कल निकल जाएगा। ये निशान हमेशा मेरे साथ रहेगा जिससे मुझे पता रहेगा कि जिंदगी कितनी छोटी है और हमें हर दिन भगवान क शुक्रिया कहना चाहिए जो जिंदगी उन्होंने दी है।’

क्यों नहीं मिलने आए कृष्णा

कश्मीरा ने आगे लिखा, ‘मैं फिर सभी को शुक्रिया कहना चाहूंगी और सॉरी मैं आप सभी को जवाब नहीं दे पा रही। मुझे अब भी दर्द हो रहा है, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं जल्द भारत आने वाली हूं। लास्ट मैं थैंक्यू कहना चाहूंगी अपने पति कृष्णा को जो अपना शूट छोड़कर मेरे पास आना चाहते थे। मैंने जिस वजह से मना किया वो इसलिए क्योंकि मैं नहीं चाहती कि वह आकर बोले कि फाइनली नाक काट ली अपनी।’

कश्मीरा शाह ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट

इस हादसे के बाद कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद भगवान, मुझे बचाने के लिए। ये एक बड़ी दुर्घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था… लेकिन छोटा से हादसे से ही टल गया। उम्मीद है कि चेहरे पर कोई दाग नहीं रहेगा। हर दिन को एक पल में जीना चाहिए। मुझे वापस आने का इंतजार है। आज अपने परिवार को बहुत याद कर रही हूं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button