EntertainmentHighlightअन्यटीवीदुनियादेश

अब X पर यूजर्स खोज सकेंगे नौकरी LinkedIn को मिलेगी टक्कर

आजकल भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर देश बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. दुनियाभर में करोडों लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है

रिपोर्ट / श्रेयशी दीप

Elon Musk News: आजकल भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर देश बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. दुनियाभर में करोडों लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई नौकरी नहीं है और वो हर रोज नौकरी की तलाश में रहते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में लोग कई सोशल प्लेटफॉर्म्स जैसे लिंक्डइन (LinkedIn), इनडीड आदि के जरिए नौकरी ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं. अब एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐसे लोगों के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम Twitter) पर नौकरी ढूंढने वाला एक नया फीचर पेश किया है. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.

एक्स का नया फीचर

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, X को एक बहुत ही उपयोगी ऐप में बदल दिया है. हाल ही में, कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स X पर ही नौकरियों की तलाश कर सकते हैं, जैसे लिंक्डइन पर करते हैं. पिछले साल, कंपनी ने एक और फीचर लॉन्च किया था, जहां कंपनियां और रिक्रूटर्स अपनी नौकरी की पोस्टिंग कर सकते हैं. पहले ये जॉब सर्च फीचर सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए था, लेकिन अब सभी यूज़र्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

X में बदलावों की लंबी लिस्ट

2022 में प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद से, मस्क ने ट्विटर, जिसे अब X कहा जाता है, में कई बदलाव किए हैं. वीडियो कॉलिंग, लंबे वीडियो शेयर करने की सुविधा, लंबे पोस्ट लिखने का ऑप्शन, पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन और लाइव अपडेट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. जॉब सर्च फीचर के साथ, मस्क लिंक्डइन के यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, यह देखना बाकी है कि यह फीचर X पर कितना सफल होगा.

X पर जॉब्स फीचर कैसे काम करता है?

X का यह फीचर मुख्य रूप से उन कंपनियों के लिए बनाया गया है, जो प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड हैं. यह न केवल कंपनियों को उनकी जॉब वैकेंसी पोस्ट करने का मौका देता है, बल्कि नौकरी खोजने वालों को उनकी जरूरत के मुताबिक नौकरी खोजने में भी मदद करता है.
यह फीचर X-Hiring डेटाबेस पर आधारित है. जब कोई कंपनी अपनी नौकरी की जानकारी पोस्ट करती है, तो वह यूजर्स को जॉब सर्च रिजल्ट में दिखाई देती है. इसके साथ ही, इसमें एक एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) जोड़ा गया है, जो कंपनियों और कैंडिडेट्स के बीच डेटा शेयर करता है और प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है.

जॉब सर्च फीचर का इस्तेमाल

जो यूजर्स नौकरी खोजना चाहते हैं, वे इस फीचर का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस X ऐप या वेबसाइट पर दिए गए Jobs सेक्शन में जाना होगा और कीवर्ड के जरिए अपनी पसंदीदा नौकरी खोजनी होगी. हालांकि, कंपनियों को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने करीब ₹82,000 (1,000 अमेरिकी डॉलर) चुकाने होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button