
रिपोर्ट/रितु चौहान
कनाडा से आ रही बुरी खबरों के बीच भारतीयों के लिए एक गुड न्यूज भी आ गई है कनाडा में पढ़ने जाने वाले भारतीयों समेत विदेशी छात्रों को अब हर हफ्ते ज्यादा घंटों तक पार्ट टाइम नौकरी करने की इजाजत दी जाएगी. ‘इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा’ (IRCC) ने कहा है कि वह विदेशी छात्रों को उनके कॉलेज कैंपस के बाहर बिना वर्क परमिट के हर हफ्ते 24 घंटे काम करने की इजाजत देगी. अभी तक विदेशी छात्र कैंपस के बाहर बिना वर्क परमिट के 20 घंटे ही काम कर सकते थे.
हर हफ्ते ज्यादा काम कर सकेंगे भारतीय छात्र
एसोसिएशन कंसलटेंट फार ओवरसीज स्टडीज के महासचिव दविंदर कुमार व सुखविंदर नंद्रा ने कहा कि कनाडा सरकार ने विदेशी छात्राओं के लिए सप्ताह में चौबीस घंटे काम करने की बात कही है इस फैसले से पंजाब से आए विद्यार्थियों को अधिक लाभ होगा.
वह आय बढ़ाने के साथ-साथ वर्क अनुभव भी हासिल कर सकेंगे. फिलहाल अभी कनाडा में स्टडी करने वाले विद्यार्थियों के फाइस प्रोसेसिंग कम हुई है. फिलहाल अभी विद्यार्थी कनाडा के माहौल को देखकर ही फाइल लगाने के लिए पहुंच रहा है.