
रिपोर्ट/रितु चौहान
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर रविवार को कई गाड़ियों के बीच घिर गए. अपनी आने वाली फिल्म सूबेदार की शूटिंग के लिए शहर आए अनिल कपूर ने इसके साथ ही कई खतरनाक सीन फिल्माए अनिल कपूर ने जिस सीन को फिल्माया, उसमें उनके इर्दगिर्द चारों तरफ गाड़ियां थीं
वही इस फिल्म के एक खास सीन को फिल्माने के दौरान अनिल कपूर को कई बार रीटेक करने पड़े। यह सीन इतना चुनौतीपूर्ण था कि शूटिंग में लगातार व्यस्त रहने के कारण उन्होंने लंच तक नहीं किया।
सूत्रों के अनुसार, यह सीन फिल्म की कहानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण था और अनिल कपूर इसे पूरी तरह परफेक्ट करना चाहते थे उनके बार-बार रीटेक और डेडिकेशन से सेट पर सभी लोग प्रभावित हुए.
फिल्म ‘सूबेदार’ की कहानी देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा पर आधारित है, जिसमें अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं उनकी मेहनत और किरदार के प्रति यह समर्पण दर्शकों को निश्चित रूप से फिल्म के प्रति और उत्साहित करेगा.
अनिल कपूर की इस प्रोफेशनलिज़्म ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों वह इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और सम्मानित कलाकारों में से एक हैं.