
रिपोर्ट/रितु चौहान
लखनऊ: मौसम में आए परिवर्तन और दिन-रात के तापमान में आई 4 से 5 डिग्री की गिरावट के कारण यूपी की हवा में बदलाव होने लगा है. सुबह शाम छाई रहने वाली कोहरे की चादर मोटी होने लगी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार देर शाम लखनऊ का एक्यूआई 290 दर्ज हुआ जो मंगलवार को 269 था. जबकि, सोमवार को एक्यूआई 224 दर्ज किया गया था.
वही इसके बाद अब लखनऊ नगर निगम ने शहर में कोल्ड फॉगिंग कराने का फैसला किया है वर्तमान में लखनऊ महानगर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने तथा प्रातः एवं सांय काल का तापमान कम होने के कारण थर्मल फॉग का प्रयोग किया जाता है जो उचित नहीं बताया गया है.अब थर्मल फॉग के स्थान पर कोल्ड फॉग स्प्रे तथा एंटीलार्वा छिड़काव होगा इसके माध्यम से वायु प्रदूषण व मच्छरों को रोका जाएगा.