
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से एक दिन पहले एक राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर विपक्षी दलों ने पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगा है। उन पर पैसे बांटने का आरोप है। इस मामले में चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कथित तौर पर पैसे बांटने की ये घटना उस वक्त सामने आई जब तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे। इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ है। राजन नाइक विरार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है।
क्या है पूरा मामला?
बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है। मतदान से ठीक एक दिन पहले पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े ने सफाई दी है। मुंबई के विरार इलाक़े के एक होटल में मंगलवार को बीजेपी नेता विनोद तावड़े पहुंचे हुए थे। उसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और दावा किया कि तावड़े मतदाताओं को पैसा बांटने आए हैं।
हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, “नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था। सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों (क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले। सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए। फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है।”