Highlightदुनियादेशमहाराष्ट्र

राहुल गांधी ने निकाला पोस्टर, अडानी-मोदी पर किया हमला..

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

रिपोर्ट / श्रेयशी दीप

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने मुंबई के धारावी के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा सरकार की नीति की आलोचना की। उन्होंने एक तिजोरी से 2 पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ लिखा था। दूसरे पोस्टर में धारावी की तस्वीर लगाई थी।

राहुल ने दोनों पोस्टर लहराते हुए कहा- भाजपा धारावी की जमीन अडाणी को देना चाहती है। एक हैं तो सेफ हैं का मतलब एक- मोदी जी, अडाणी जी, शाह है। सेफ कौन हैं- मोदी जी, अडाणी जी हैं। नुकसान किसका होगा- जनता का होगा।

राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र का पैसा महाराष्ट्र के लोगों को मिलेगा या एक व्यक्ति को मिलेगा। कई प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र से छीनकर अन्य राज्यों में गए। 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स छीने गए। महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार रोजगार चोरी कर रही है। 5 लाख लोगों का रोजगार छीना गया है। धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। किसी एक के लिए धारावी खत्म किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ के नारे का मजाक उड़ाने पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी को कांग्रेस का पोपट करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता को तिजोरी लाना और नाटक करना शोभा नहीं देता।

बीजेपी ने पलटवार किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे का मजाक उड़ाए जाने पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है। जिसकी जैसी भावना है वो एक हैं तो सेफ हैं का अर्थ निकाल रहा है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक हैं तो सेफ हैं का मतलब है कि कैसे देश को घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए, लेकिन तिजोरी पर सेंध मारने का काम राहुल के पापा, दादा, मम्मी ने किया है। देश को लूटा है तो उनको वही सेफ नजर आएगा।

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के चहेते राहुल गांधी ने सुबह पीसी किया, पर वो हर बार हंसने, मजाक बनाने का मौका दे देते हैं। पुराना टेप रिकार्डर, वही नाम रिपीट करते है। उनका प्रेस कांफ्रेंस निचले स्तर का था. तिजोरी लाना और उसके इर्द गिर्द नाटक करना राहुल और कांग्रेस को शोभा नहीं देता। शायद उनको पता नहीं होगा कि बाला साहेब ठाकरे ने ही एक बार इंटरव्यू में राहुल गांधी को छोटा पोपट कहा था।

विनोद तावड़े ने भी राहुल गांधी पर बोला हमला

दूसरी ओर बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया। इस दौरान बीजेपी की ओर से एक नया स्लोगन ‘एक है तो सेफ है राहुल गांधी फेक है’ भी सामने आया. बीजेपी एक तस्वीर को दिखाते हुए पूछा कि क्या ये राहुल गांधी के सेफ में नहीं थे क्या? अगर सेफ में फोटो थी तो दिखाया क्यों नहीं गया और नहीं दिखाया गया तो इसका मतलब है कि एक हैं तो सेफ हैं और राहुल गांधी फेक है।

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के चहेते राहुल गांधी ने सुबह पीसी किया, पर वो हर बार हंसने, मजाक बनाने का मौका दे देते हैं। पुराना टेप रिकार्डर, वही नाम रिपीट करते है। उनका प्रेस कांफ्रेंस निचले स्तर का था। तिजोरी लाना और उसके इर्द गिर्द नाटक करना राहुल और कांग्रेस को शोभा नहीं देता। शायद उनको पता नहीं होगा कि बाला साहेब ठाकरे ने ही एक बार इंटरव्यू में राहुल गांधी को छोटा पोपट कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button