Highlightउत्तर प्रदेशचुनाव 2024देशराजनीतिराज्य

कमल के फूल के साथ दिखे मुलायम सिंह, गरमाई प्रदेश की राजनीति

लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया। होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह गए।

रिपोर्ट/तान्या कसौधन

Uttar Pradesh News: यूपी में उपचुनाव से पहले पोस्टर वार चल रहा है। बटेंगे तो कटेंगे पर जमकर पोस्टरवार हुआ और अब कुछ ऐसा हो गया जिसने सभी को चौका दिया है। लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया। होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह गए। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह होर्डिंग मुलायम की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लगवाई क्योंकि होर्डिंग में अपर्णा यादव की भी तस्वीर है। इस होडिंग के दवारा पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को उनके 85वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

मुलायम सिंह यादव के साथ दिखी अपर्णा यादव

दरअसल, होर्डिंग में मुलायम सिंह यादव के साथ- साथ उनकी बहू अपर्णा यादव की भी तस्वीर लगाई गई है। जिसमें लिखा है ‘श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन… भाजपा नेता के इस कदम ने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में हैं।वो बीजेपी में आने से पहले अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी में थीं। उन्होंने साल 2022 में बीजेपी का दामन थामा था। वहीं सरकार ने अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीँ, कहा ये भी जा रहा है कि यह होर्डिंग अपर्णा ने नहीं बल्कि विवेक बालियान ने लगवाई।

9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव

गौरतलब है कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव है। इससे पहले यहां पोस्टर्स और नारे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। हाल के कुछ दिनों में लखनऊ की सड़कों पर जमकर पोस्टर्स वार देखने को मिले हैं। कहीं ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ देखने को मिला तो कहीं ‘सत्ताईस के खेवनहार।’ ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ वाला पोस्टर समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी। वहीं, ‘सत्ताईस के खेवनहार’ वाला पोस्टर संजय निषाद के आवास के बाहर लगाया था।

बता दे कि उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button