EntertainmentHighlightअन्यउत्तर प्रदेशचुनाव 2024दुनियादेश

डिप्टी सीएम ने उपचुनाव को लेकर अखिलेश पर कसा तीखा तंज

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसके लिए आज शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा.

रिपोर्ट/रितु चौहान

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसके लिए आज शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. वैसे तो सभी 9 सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले NDA और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के ही बीच होने वाला हैं, लेकिन इस बार बसपा ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सियासी समीकरण बिगाड़ने की पूरी कोशिश की है

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग किसी से छुपी तो नहीं है आए दिन इन दोनों के बीच तकरार होती ही रहती हैं इसी बीच डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने तंज भरे लहजे में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए एक्स पर पोस्ट किया हैं.सपा पर हमलावर होते हुए केशव मौर्या ने कहा साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म – अब सैफई ही आखिरी मंजिल है। चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है.

आगे उन्होंने कहा कि PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है.

जनता ने किया साफ ऐलान,पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं. सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है. साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने BJP के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल सुशासन जीतेगा, सपा इतिहास बनेगी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button