
रिपोर्ट/रितु चौहान
झारखंड में चुनावी रैली के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. इस वजह से विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोकना पड़ा. इससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई. प्रधानमत्री आज बिहार के जमुई पहुंचे थे वहां जनजातीय गौरव समारोह में शामिल होने के बाद झारखंड चले गये इसके बाद उन्हें दिल्ली जाना था.
इसी तरह राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया था. कांग्रेस सांसद व नेता विपक्ष राहुल गांधी गोड्डा में चुनावी सभा करने आए थे इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया गया पूरी भीड़ राहुल के साथ खड़ी हो गई है. महागामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी आलोचना की है