
रिपोर्ट/तान्या कसौधन
UPPSC Exam News Date: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने आधी-अधूरी मांगे मानी हैं, जिस कारण आंदोलन अभी जारी रहेगा। वहीँ, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है।
आयोग ने जारी किया नोटिस
इस संबंध में आयोग की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है आयोग ने यह परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन, दूसरी में सी सैट का पेपर होगा। हालांकि पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन छात्रों ने आंदोलन कर इसे रद्द करने की मांग की और फिर आयोग ने इसे रद्द कर दिया। इस बार 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
चार दिनों से लगातार हो रहा प्रदर्शन
गौरतलब है कि गुरुवार को नोटिस जारी कर इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया था, जिसकी मांग आंदोलन कर रहे छात्रों की ओर से चार दिनों से लगातार की जा रही थी। लेकिन इसके बाद भी छात्रों ने अपना आंदोलन बंद नहीं किया। छात्रों की मांग थी कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे। ऐसे में आयोग ने शुक्रवार को ही पीएससी परीक्षा की नई तारीख के संबंध में पूरी जानकारी दी है।
छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी झलक
साथ ही, भारी शोर-शराबे के बीच सचिव की इस घोषणा से कई छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी तो ज्यादातर इससे असंतुष्ट दिखे। छात्र अड़े हैं कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पूर्व की भांति एक ही दिन में कराए जाने का नोटिस जारी किया जाए। वहीं, सचिव अशोक कुमार ने छात्रों को समझाया कि एक दिन की परीक्षा कराने पर विचार करने के उद्देश्य से ही कमेटी का गठन किया गया है।
फिलहाल, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों और आयोग के बीच गतिरोध बना हुआ है। आयोग ने पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इससे पहले पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात व आठ दिसंबर और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी।