
रिपोर्ट/रितु चौहान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्रवासियों को सचेत किया कि रामनवमी-गणपति के आयोजनों पर जगह-जगह जगह-जगह हैं, जहां हम बंटे हैं. अयोध्या, काशी और मथुरा आदि स्थानों पर भी हमें अपमान झेलना पड़ा. लोकसभा चुनाव में अमरावती में भी तांडव ऐसा ही हो रहा था. यह देश विभक्त था, क्योंकि आप बटे थे. हिंदू बटे थे तो काटे जा रहे थे. हम बोले तो पत्थरबाज फिर से रामनवमी और गणपति कलाकारों पर लाएंगे.लव-लैंड जेहाद के नाम पर जमीन पर कब्ज़ा और बेटी की सुरक्षा खतरे में होगी. उन्होंने जनता को आगाह किया कि जाति के नाम पर चमकने वाले नेता देश के साथ अविश्वास कर रहे हैं. हमें बांटना नहीं है, बांटेंगे तो काटेंगे. एक रहेगा तो सुरक्षित रहेगा.
महाअनाड़ी गठबंधन ने महाराष्ट्र को लव-लैंड और पैनकार्ड जिहाद का नया अड्डा बनाया
सीएम योगी ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. एक तरफ मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने को लेकर भाजपा का महायुति गठबंधन है तो दूसरी तरफ राष्ट्र की अस्मिता के साथ जुड़ने वाला, महाराष्ट्र को लव जिहाद, लैंड जेहादी और पैनकार्ड जेहाद का नया अड्डा बनाने वाला महाअनादी गठबंधन है. इनका कोई नेता नहीं है और कोई नीति नहीं है.भारतवासियों की प्रेरणा भूमि महाराष्ट्र बार-बार चोरी नहीं करेगी.लैंड जेहाद, लव जेहाद, धर्मांतरण, पैनकार्ड जेहाद की समस्या का समाधान भाजपा की डबल इंजन सरकार है। यह सरकार साध्य की गति से विकास कराती है तो ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा भी भेजी जाती है.