EntertainmentHighlightटीवी

रूपाली गांगुली ने अपनी बेटी पर ठोका 50 करोड़ का केस, जानिए क्या है पूरा मामला

काफी वक्त पहले से अनुपमा फेम स्टार रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट और कई इंटरव्यू के जरिए रूपाली गांगुली के खिलाफ आवाज उठाई है। अब इस पर एक्ट्रेस ने ईशा पर लीगल एक्शन लेते हुए उन पर मानहानि का केस दायर किया है।

रिपोर्ट/तान्या कसौधन

Rupalii Ganguly: काफी वक्त पहले से अनुपमा फेम स्टार रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट और कई इंटरव्यू के जरिए रूपाली गांगुली के खिलाफ आवाज उठाई है। अब इस पर एक्ट्रेस ने ईशा पर लीगल एक्शन लेते हुए उन पर मानहानि का केस दायर किया है। इसके अलावा रूपाली ने 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की भी मांग की है। अभिनेत्री ने उनके चरित्र और निजी जीवन को लगातार बदनाम करने के लिए यह कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस रूपाली गांगुली की वकील सना रईस खान की ओर से भेजा गया है।

रूपाली गांगुली को हुआ मानसिक तनाव

जानकारी के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि ईशा की बातों से रूपाली गांगुली को मानसिक आघात पहुंचा है, जिसकी वजह से उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। साथ ही, नोटिस में यह भी कहा गया है कि इन आरोपों से उन्हें सेट पर अपमानित किया गया और इसी वजह से अभिनेत्री के हाथ से कई पेशेवर अवसर भी निकल गए। इस कानूनी नोटिस में यह भी कहा गया है कि रूपाली इस मामले में चुप्पी बनाए रखना चाहती थीं, लेकिन जिस तरह से उनके और अश्विन वर्मा के 11 वर्षीय बेटे को घसीटा गया, उसके कारण उन्हें मानहानि का नोटिस भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा।

4 साल पुराना पोस्ट दोबारा हुआ वायरल

गौरतलब है कि रूपाली और ईशा के बीच ये लड़ाई तब से सामने आई जब ईशा का 4 साल पुराना पोस्ट दोबारा से वायरल होने लगा। उस वीडियो में ईशा ने रूपाली गांगुली को दिमागी तौर पर बीमार और अपमानजनक बताया था। ईशा ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनकी मां सपना वर्मा को फिजिकली, मेंटली, वर्बली और इमोशनली टॉर्चर किया है। इस तरह के बयान सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 में शामिल हुई क्राइम एडवोकेट सना रईस खान की मदद से लीगल एक्शन लिया है।

वही, अब रूपाली ने अपने वकील के माध्यम से 50 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है, जिसे उनकी सौतेली बेटी को चुकाना होगा। उन्होंने तुरंत बिना शर्त सार्वजनिक माफी की भी मांग की है। ऐसा न करने पर उन्होंने ईशा को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

नोटिस में यह स्पष्ट किया गया कि रूपाली गांगुली और अश्विन वर्मा एक दूसरे को 12 वर्षों से जानते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि ईशा की मां के तलाक के पहले से वह अश्विन को जानती थीं। इसमें यह भी कहा गया कि रूपाली ने अश्विन के साथ मिलकर ईशा को फोटोशूट के अवसर प्रदान किए। साथ ही, उनके लिए ऑडिशन के लिए विशेष व्यवस्था की, ताकि मनोरंजन इंडस्ट्री में उन्हें करियर बनाने में मदद मिल सके।

ईशा वर्मा ने नहीं दिया कोई बयान

बता दे कि ईशा वर्मा ने इस मामले में अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। ईशा रूपाली गांगुली के हसबैंड अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं। अश्विन और सपना की शादी साल 1997 में हुई थी। बाद में साल 2008 में दोनों अलग हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button