EntertainmentHighlightटीवीदेश

टीवी जगत में दौड़ी शोक की लहर,एक्टर नितिन चौहान ने किया सुसाइड?

टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला जैसे शो नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है।

रिपोर्ट/तान्या कसौधन

Nitin Chauhan Death: टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला जैसे शो नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है। नितिन ने महज 35 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स और फैन्स उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। इस बात की जानकारी उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स और फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

उनकी मौत पर बना सस्पेंस

वहीँ, उनकी मौत कैसे हुई, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। आपको बता दें कि उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर ने पोस्ट शेयर की है। उनकी पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नितिन ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की तरफ से उनके सुसाइड करने को लेकर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

मुंबई पहुंचे उनके पिता

बेटे नितिन चौहान की मौत की खबर सुनने के बाद उनके पिता मुंबई पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि नितिन का शव होम टाउन अलीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं, नितिन की को-स्टार रही विभूति ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने नितिन के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। ये वाकई में हैरान करने वाली बात है, मैं इससे बहुत ज्यादा दुखी हूं। काश तुम्हें इतनी हिम्मत और ताकत मिलती कि तुम अपनी परेशानियों का सामना कर पाते। काश तुम मेंटली भी मजबूत होते अपनी बॉडी की तरह।

इन पॉपुलर शो में किया काम

गौरतलब है कि नितिन चौहान ने कई टीवी सीरियलों और रियलिटी शोज में काम किया था। वे एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला सीजन 5 के विनर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी टीवी सीरियल में काम किया था। नितिन को पॉपुलैरिटी क्राइम पेट्रोल से मिली थी।

वहीँ, नितिन की आखिरी बार स्क्रीन पर 2022 में सब टीवी के डेली सोप तेरा यार हूं मैं में देखा गया था। वहीं इस शो के उनके को-एक्टर्स, सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की और उनके पोस्ट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर ने सुसाइड की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button