Highlightउत्तर प्रदेशचुनाव 2024देशराजनीतिलखनऊ

यूपी के पोस्टर वॉर में कांग्रेस की एंट्री, 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने का किया दावा

हरियाणा चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की काट में यूपी में लगातार नए-नए नारे दिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ये नारा दोहराया है, तो वहीं आज समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं।

रिपोर्ट/ तान्या कसौधन

UP Poster War: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की काट में यूपी में लगातार नए-नए नारे दिए जा रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ये नारा दोहराया है, तो वहीं आज समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं।

कांग्रेस नेता की तरफ से लगाया गया नया पोस्टर

दरअसल, बृहस्पतिवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में कहा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से लगाया गया है।

न बटेंगे, न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे

बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि न बटेंगे न कटेंगे पीडीए संग रहेंगे। इस पोस्टर में भी पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने की बात कही गई है। पोस्टर में दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर में लिखा है.. न बटेंगे, न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

इसके साथ ही, समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक बाजपेई ने एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें लिखा है, PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत। गंगा जमुना तहजीब को ना ही बंटने देंगे, ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। इस तरह के तमाम पोस्टर सपा दवारा लगाए गए है जिसमे बटेंगे तो कटेंगे की काट निकली गयी है।

बेहद अहम होते जा रहें है नारे

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच यह नारे बेहद अहम होते जा रहें हैं। एक तरफ जहां सीएम योगी अपने नारे से अपने लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने नारे से अपने लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। अब इन नारों के बीच इंडिया गठबंधन भी कूद पड़ा है, इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने भी आज समाजवादी पार्टी दफ्तर से लेकर अलग-अलग जगह पर पोस्टर लगाए हैं।

बता दे कि प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी। इस पोस्टरवार को उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की रोशनी में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button