Highlightउत्तर प्रदेशचुनाव 2024दिल्लीदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य

मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं….महाराष्ट्र में गरजे अकबरुद्दीन ओवैसी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गयी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दुश्मन बताया है.

रिपोर्ट / तान्या कसौधन

Akbaruddin Owaisi Speech: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है और कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं । अगले 13 दिनों तक बड़े नेता महाराष्ट्र में तूफानी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 11 रैलियां करेंगे। आठ नवंबर से पीएम मोदी की जनसभा की शुरुआत होगी। 6 नवंबर को राहुल गांधी भी RSS के गढ़ नागपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। 18 अक्तूबर की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।

वहीँ, उससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के ट्रंप कार्ड साबित हो चुके योगी आदित्य नाथ मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वह पीएम मोदी से अधिक जनसभाओं में शिरकत करेंगे।

मोदी-योगी का मैं दुश्मन- ओवैसी

इसी बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गयी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दुश्मन बताया है.

ओवैसी ने शहरों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि क्या नाम के बदलने से रोजी-रोटी मिल जाएगी, क्या नाम के बदलने से किसानों की खुदकुशी रुक जाएगी, क्या नाम के बदलने से पानी की प्यास बुझ जाएगी. क्या नाम के बदलने से बीमार को दवा मिल जाएगी.

उन्होंने आगे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो खुला बोल रहा हूं कि मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं. यही नहीं इसी बयान में ओवैसी ने आगे कहा, “सुना है चुनाव प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं. योगी और नरेंद्र मोदी आपके आने के बाद अकबर भी आने वाला है.”

बंटोगे तो कटोगे पर ओवैसी का बयान

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि बंटोगे तो कटोगे, लोग उसकी बुराई कर रहे हैं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि मॉब लिन्चिंग के नाम पर, बीफ के नाम पर, घर वापसी के नाम पर, सर पर टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी के नाम पर जो तुम काट रहे हो, क्या ये तुम्हारी नफरत हिंदुस्तान को कमजोर नहीं कर रही है. अगर तुम हिंदू-मुसलमान को लड़ाओगे तो क्या ये मुल्क को कमजोर नहीं कर रहा है.”

उन्होंने कहा, “मैं कलमा पढ़ने वाला मुसलमान कह रहा हूं, मोदी और योगी जितना आपका हिंदुस्तान है, उतना मेरा भी हिन्दुस्तान है. योगी ने कहा कि जात-पात की सियासत नहीं करनी चाहिए, आप ये क्यों नहीं कहते कि मजहब की सियासत नहीं करनी चाहिए. हिंदुस्तान में जुल्म का शिकार अगर कोई है तो वो मुसलमान है, दलित है. ये मुल्क जितना तिलक लगाने वाले का है, सिर पर पगड़ी बांधने वाले का है, उतना ही दाढ़ी रखने वाले और सिर पर टोपी पहनने वाले का भी है.”

शरद पवार व गाँधी परिवार पर हमला

इतना ही नहीं, अकबरुद्दीन ओवैसी ने शरद पवार व गाँधी परिवार पर भी हमला बोला. AIMIM विधायक ने कहा कि दो शिवसेना है, दो एनसीपी है. हिंदुत्व पर अमल करने वाली पार्टियां बीजेपी और शिवसेना. हिंदुत्व की विचारधारा पर रहने वाली शिवसेना के दो टुकड़े हो गए. कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया, पवार ने उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया और तीन पार्टियों का एक गुट बना. मेरा सवाल है कि क्या उद्धव ठाकरे कांग्रेस को हिंदुत्व का पाठ पढाने में कामयाब हुए या नहीं हुए. क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का सेक्युलरिज्म उद्धव ठाकरे को पढाया है.

ओवैसी ने आगे कहा कि आज कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन इस बात का सबूत है कि कांग्रेस कह रही है कि हिंदुत्व पॉलिटिक्स हमारे अंदर है. हम हिंदुत्व की राजनीति को कबूल करते हैं. आज सबकी आवाज है, पटेल की आवाज है, पाटिल की आवाज है, लेकिन कलमा पढ़ने वाले की आवाज नहीं है.

साथ ही अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि औरंगाबाद हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 20 तारीख को वोटिंग के दिन सिर्फ पतंग-पतंग ही होना चाहिए.

सीएम योगी का दिखेगा जलवा

वहीँ, एक्सपर्ट मानते हैं कि महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे का असर भी महाराष्ट्र चुनाव में दिखेगा। यानी कि उम्मीद लगाई जा रही है कि महाराष्ट्र चुनाव में इस बार सीएम योगी का जलवा देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button