
रिपोर्ट/रितु चौहान
सरकार ने वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से जुड़े विधेयक को लोकसभा में पेश कर दिया है बिल पेश होते ही संसद में भारी हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया वहीं वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार भी अपना पक्ष रखती नजर आ रही है इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती की भी बिल को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.
मदरसा एक्ट पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा :
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी के मदरसों को मान्यता मिलने और उनके सुचारू संचालन में स्थायित्व आने की संभावना है. अदालत ने कहा कि मदरसा एक्ट के प्रावधान संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं और ये धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा करते हैं.