Highlightउत्तर प्रदेशदेशबिहारराज्यलखनऊ

UP पुलिस व Bihar पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट का इंतज़ार हुआ ख़त्म, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

यूपी और बिहार के युवाओं को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इनका इंतजार अभी भी खत्म नहीं होने वाला है. यूपी पुलिस और बिहार पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दिवाली पर रिजल्ट जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.

रिपोर्ट/ तान्या कसौधन

UP Bihar Police Constable Result 2024: यूपी और बिहार के युवाओं को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इनका इंतजार अभी भी खत्म नहीं होने वाला है. यूपी पुलिस और बिहार पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दिवाली पर रिजल्ट जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. साथ ही संभावना जताई जा रही है इस सप्ताह जारी हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

दरअसल,यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो चुकी है. ऐसे में रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है. पूर्व में सीएम योगी आदित्यानाथ ने यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड को अक्टूबर के लास्ट तक नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं जारी किया गया है.

दो चरणों में हुआ परीक्षा का आयोजन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरणों में 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को किया गया था. एग्जाम में करीब 40 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था,लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. वहीँ, बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को 38 जिलों में पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी.

यहाँ जारी किया जाएगा रिजल्ट

साथ ही, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. साथ ही, इस परीक्षा का फाइनल आंसर का भी अभी इंतजार है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होते ही रिजल्ट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

रिजल्ट के साथ ही बोर्ड कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक भी जारी करेगा. चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रियाओं जैसे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

वेबसाइट से मिलेगी जानकारी

वहीं, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी करेगा. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल का उपयोग कर रिजल्ट देख सकेंगे. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जल्द ही जारी होने की संभावना है. साथ ही, अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button