Highlightउत्तर प्रदेशदेशबिहार

बाबा सिद्दीकी को मारा, सलमान को मारो…. पप्पू यादव ने क्यों दिया ऐसा बयान?

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ‘जेड’ सुरक्षा की मांग की है.

रिपोर्ट/ तान्या कसौधन

Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ‘जेड’ सुरक्षा की मांग की है. अब उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, कानून से ऊपर पीएम, सीएम या पप्पू नहीं है. क्या आप आम आदमी की हिफाजत नहीं करेंगे.

एक नया देश बना ले – पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि एक व्यक्ति एक नया देश बना ले. कोई भी माफिया, दादा, अपराधी, हमको किसी की निजी जिंदगी से मतलब नहीं है. उन्होंने बाबा सिद्दीकी की मारा है. अब सलमान को मारो, अबराहम को मारो, जिसको मारना है मारो लेकिन मैं अपना दायित्व तो करूंगा और सरकार को जगाऊंगा कि ये गलत है. किस से किस की क्या निजी दुश्मनी है पप्पू यादव को इससे कोई लेना-देना नहीं है. पहले भी लोगों ने सबको मारा है.

उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई पर कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष को नहीं जानता और न ही जनना पसंद करता हूं. मैं आम जनता के बीच हूं, कौन सी सुरक्षा है, कोई आएगा मार देगा तो मर जाएंगे. अगर मेरे मरने से देश मर जाएगा, तो मार दो आकर लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं तब तक किसी भी जाति-धर्म के लोगों के जिंदगी जीने के तरीकों और उनके विचारों पर हमला होगा तो मैं सच्चाई बोलूंगा, जिसको मारना है मार दो मैं बिना सुरक्षा के जनता के बीच रहता हू.

बिहार के डीजी से की बात

वही, MP ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कहा कि उन्होंने सिक्योरिटी के लिए 10 दिन पहले ही बिहार के डीजी से बात की थी. लेकिन, सुरक्षा भी सत्ता और मानक के हिसाब से तय होती है? मैंने सीएम से कई बार मिलने का वक्त मांगा. लेकिन, उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं वे नहीं चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री से मिलूं. हालांकि, मैंने अब चिट्ठी लिख दी है मुझे आपकी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं अपनी सुरक्षा वापस लेने के लिए लेटर लिख चुका हूं, मैं डॉन लोगों के बीच रहता हूं ‘मुझे मेरी परवाह नहीं है, लोग मेरी परवाह करेंगे.”

पप्पू यादव का वीडियो हुआ वायरल

इन सब के बीच पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए दिख रहे हैं. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई से मिली कथित धमकी के बाद रोने लगे. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस को चुनौती देने के बाद पप्पू यादव की पिटाई कर दी गई.

रोने लगे पप्पू यादव

एक पड़ताल में बताया गया कि जो वीडियो शेयर करके वायरल किया जा रहा है, उसी तरह का एक वीडियो 6 सितंबर 2018 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं, “मैंने एसपी, आईजी और सीएम को फोन किया और किसी ने फोन नहीं उठाया. सीएम के पीए ने फोन उठाया तो मैंने उनसे कहा कि किस तरह से मारा बता नहीं सकता.” इतना कहकर वो रोने लगते हैं.

जांच में हुआ ख़ुलासा

वही, वीडियो की जांच करने पर पता चला कि ये वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है, बल्कि 6 साल पुराना है. इससे पहले पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया था और कहा था कि अगर कानून उन्हें मौका दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस के गैंग का सफाया कर देंगे. इसके बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उनको कथित तौर पर धमकी भरा फोन आया जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button