
रिपोर्ट / श्रेयशी दीप
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने नामांकन के अंतिम दिन से पहले अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं । 9 सीट में से अभी भाजपा ने 7 सीटों पर ही अपने टिकट फाइनल किए हैं। वहीं बात की जाए मीरापुर सीट अभी रालोद के खाते में है। वहां पर रालोद अपना उम्मीदवार उतारेगी। वहीं भाजपा ने अभी कानपुर की सीसामऊ सीट का टिकट फाइनल नहीं किया है। बता दें कि इसके पहले सीसामऊ सीट से 1996 में भाजपा के टिकट पर जीते राकेश सोनकर की मुलाकात सीएम योगी से हुई थी। इस मुलाकात के बाद उनका नाम काफी चर्चा में रहा।
माना जा रहा है कि जो सीट कांग्रेस चाह रही थी वह सपा देने के लिए तैयार नहीं थी। इसके चलते कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे। वहीं, भाजपा ने एकदम आखिरी क्षण में अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। नामांकन का अंतिम दिन कल यानी 25 अक्टूबर को है। उसके ठीक एक दिन पहले भाजपा ने अपने टिकट फाइनल किए हैं। इसे भाजपा की सोची-समझी रणनीति माना जा रहा है।
Candidates : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा और करहल से अनुजेश यादव को टिकट मिला है। उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर को है। मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किए जाएंगे।
यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट :