उत्तर प्रदेशदेशबागपतराज्य

‘पानी’ पर चला योगी का बुलडोजर, DM ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

योगी का बुलडोजर अब पानी पर भी चलने लगा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जब डीएम ने पानी पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया. बेशक यह सुनकर आप चौंके जरूर होंगे. लेकिन यह हकीकत है.

रिपोर्ट / तान्या कसौधन

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी का बुलडोजर मॉडल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन योगी का बुलडोजर अब पानी पर भी चलने लगा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जब डीएम ने पानी पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया. बेशक यह सुनकर आप चौंके जरूर होंगे. लेकिन यह हकीकत है.

बागपत के डीएम को जब प्यास लगी तो उन्हें ‘बिसलेरी’ (Bisleri) का नकली पानी परोस दिया गया. बिसलेरी की जगह बिलसेरी (Fake Water Bottle) का पानी डीएम को सामने पहुचा तो डीएम साहब भड़क उठे.

 

नकली ब्रांड के गोदाम पर पड़ा छापा

दरअसल, हरियाणा चुनाव के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर बागपत कोतवाली की निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रहे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय के सामने पानी की नकली ब्रांड की बोतल रख दी. डीएम ने बोतल की जांच-पड़ताल की तो बोतल का पानी नहीं पिया बल्कि पूरे मामले की जांच कराई और नकली ब्रांड के गोदाम पर छापा लगवाकर 2663 बोतलों को बुलडोजर से नष्ट कराया. गोदाम पर सील लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी,इससे पहले भी सिनौली गांव में पानी का नकली ब्रांड पकड़ा जा चुका है.

पानी की बोतलों पर चला बुलडोजर

वही, ये देश में पहला मौका होगा जब पानी पर बुलडोजर चलाया गया होगा. यहां बागपत में बिसलेरी ब्रांड की नकल कर बिलसेरी ब्रांड से पानी बेचा जा रहा था. डीएम ने फिर इन पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया. बागपत में इस तरह न जाने कितनी ही नकली ब्रांड की पानी की बोतलों को खुलेआम बेचा जा रहा है. अपने कुछ अधिक मुनाफे के लिए दुकानदार उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, बिसलेरी ब्रांड की बोतलें 140 रुपये दर्जन आती हैं और 20 रुपये की एक बोतल बाजार में बेची जाती है. जबकि, बिसलेरी के फेक ब्रांड बिलसेरी की बोतलें महज 90 रुपये दर्जन आती है और वह भी 20 रुपये कीमत की बेची जाती है. जल्दी में उपभोक्ता वैसा ही रंग-रूप और आकर होने के चलते उसे बिसलेरी की बोतल समझकर खरीद लेता है.

यहाँ हैं नकली पानी का गोदाम

वही, सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बिसल्लेरी नामक पानी के संबंध में निवाड़ा पुलिस चौकी से ही जानकारी हासिल की तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि गौरीपुर जवाहरनगर गांव में एक दुकान से पानी की बोतलें ली गई हैं. जांच आगे बढ़ी तो दुकान पर पहुंचने पर पता लगा कि जनपद की अन्य दुकानों पर गौरीपुर जवाहर नगर के भीम सिंह पुत्र गजे सिंह द्वारा बिना लाइसेंस के अपने घर में पानी की बोतलों का गोदाम बनाकर नकली ब्रांड का पानी सप्लाई किया जा रहा है जिन पर कोई लाइसेंस भी नहीं था. साथ ही, इस पुरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

गौरतलब है कि इसके संबंध में डीएम ने टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि असली ब्रांड के नाम पर कोई नकली खाद्य पेय पदार्थ आम जनमानस को विक्रय ना किया जाए. कोई विक्रय करता पाया जाएगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button