खेल

लखनऊ के सिद्धार्थ व हापुड़ की काजल ने जीती रोमांचक स्पर्धा

योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योनेक्स सनराइज डा0 अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल उ0प्र0 स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप, गोमती नगर स्थित बी0बी0डी0 अकादमी के बैडमिंटन हाॅल मे चल रही तीन दिवसीय चैम्पियनशिप का दिनांक 06.10.2024 के फाईनल मुकाबले कराये गयें। पुरस्कार तथा मेंडल मुख्य अतिथि देवांशी दास (उपाध्यक्ष, बी0बी0डी0 ग्रुप लखनऊ) द्वारा प्रदान किये गये। प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि कुल 5 लाख रुपये विजेता, उपविजेता, सेमीफाइनलिस्ट एवं क्वाटर फाईनल विजेता को प्रदान की गई। उक्त धनराशि बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के सौजन्य से प्राप्त हुई। मैच के परिणाम इस प्रकार रहे-

पुरुष एकल वर्ग में – सिद्धार्थ मिश्रा (लखनऊ) ने अंष विषाल गुप्ता (प्रयागराज) को 21-10, 21-12 से हराया। महिला एकल वर्ग – काजल पनवार (हापुड़) ने सिमरन चौधरी (यू0पी0 पुलिस) को 21-11, 21-14 से हराया। पुरूष युगल वर्ग अतुल कुमार (सहारनपुर) व प्रदीप कुमार (सहारनपुर) ने आरूष श्रीवास्तव (आजमगढ़) व राजन यादव (यू0पी0 पुलिस) को 21-19, 23-21 से हराया।
महिला युगल वर्ग – अदित्या यादव (गोरखपुर) व षिवांगी सिंह (एन0ई0आर0 रेलवे) ने शैलजा शुक्ला व सोनाली सिंह (मेरठ) को 17-21, 21-16, 24-22 से हराया। मिश्रित वर्ग में आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा (आगरा) ने षिवम वर्मा व सोनाली सिंह को 21-15, 21-17 सेहराया।

इस अवसर उ0प्र0 बैडमिंटन संघ के पदाधिाकरी डा0 सुधर्मा सिंह (सचिव, बैडमिंटन संघ), अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0), आनन्द खरे (कोषाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0), राजेष सक्सेना (संयुक्त सचिव- यू0पी0बी0ए0), अनिल ध्यानी (लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ), डा0 योगेष शेट्टी, देवेन्द्र कौषल (पूर्व साई कोच)व रविन्दर चैहान (मुख्य निर्णायक) आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button