
रिपोर्टर / श्रेयशी दीप
बुलंदशहर : उतर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।
आपको बता दें सिकंदराबाद में 5 अक्टूबर 2024 शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। बताया जा रहा है की गाजियाबाद के लोहियानगर में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में नरसिंहानंद ने हिस्सा लिया था। इस दौरान कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी।इसको लेकर ही शुक्रवार को जुमे के दिन मुस्लिम समाज के लोग जुटे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे।
जानकारी मिलने पर डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंचे
सिकंदराबाद में शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग जुटे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग देवी मंदिर के पास पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इससे भड़के नमाजी पुलिस टीम पर पथराव करने लगे।जानकारी मिलने पर डीएम-एसएसपी समेत अन्य अफसरों मौके पर पहुंच के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
एसएसपी ने बताया
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पत्थराव किया। फिलहाल घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। क्षेत्र के हर जगह पर पुलिस को तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था कायम है, सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगाहें बनाए हुए है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो मिलने के आधार पर लोगों पर कार्रवाई की जाये गी। अभी शांति व्यवस्था कायम है। इस बीच यूपी के खासकर पश्चिमी के मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में भी एहतियात बरता जा रहा है. कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है।