
रिपोर्ट / तान्या कसौधन
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक छात्र ने कोचिंग सेंटर के सामने वाली बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने कॉमर्स हाउस बिल्डिंग की बिल्डिंग के 8 वें फ्लोर से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस को अभी छात्र के कूदने का कारण नहीं पता चल सका है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, जानकीपुरम में सहारा एस्टेट गेट नंबर दो के पास विनय दुबे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आदित्य (17) जानकीपुरम में अपने चाचा-चाची के साथ रहकर IIT-JEE की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आदित्य हजरतगंज स्थित होटल चरण के सामने बनी कॉमर्स हाउस बिल्डिंग पहुंचा और आठवीं तल से कूद गया। आदित्य को गिरता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। छात्र फायर सर्विस की सीढ़ी से चढ़कर छत पर पहुंचा था।
जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि उनको कॉमर्स हाउस बिल्डिंग के गार्ड ने सुबह करीब 8 बजे छात्र के आत्महत्या करने की सूचना दी थी। युवक के 8 वें फ्लोर से कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लेकर गई,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई चुकी थी।पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस कोचिंग सेंटर और आत्महत्या करने वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच की जा रही है।