
रिपोर्ट / रितु चौहान
इंडिया का बिग्गेस्ट रियालिटी शो Bigg Boss जो एक बार फिर शुरू होने वाला है इसके होस्ट बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान है. Bigg Boss season 18 के लिए फैन्स बहुत उत्साहित हैं.
बताते चलें कि Bigg Boss 18 ki पहेली कॉन्स्टेंट निया शर्मा है वही Bigg Boss की दूसरी सबसे दमदार कॉन्स्टेंट 90’s की दशक की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर है Bigg Boss 18 ka प्रीमियर 6 otober को होगा वहीं कहा जा रहा है कि शिल्पा एक दमदार खिलाड़ी हो सकती है.
शिल्पा की फ़िल्मों की journey
90’s की दशक की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर Bigg Boss की कॉन्स्टेंट बन चुकी है उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं और फ़िल्मों में काम किया है जैसे- ‘अमिताभ बच्चन’, ‘गोविंद’, ‘अनिल कपूर’ और ‘मिथुन चक्रवर्ती’.
फ़िल्में- ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखे’ और गोपी किशन जैसी बड़ी फ़िल्में की है फिर कुछ समय बाद शिल्पा ने फ़िल्मों से दूरी बना ली.
छोटे पर्दे पर शिल्पा की वापसी
शिल्पा ने 90’s के दशक के अंत तक फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया था फिर उन्होंने zee tv के शो ‘एक मुट्टी आसमान’ धारावाहिक से वापसी की जिसमें वो एक स्ट्रॉन्ग वुमन का किरदार निभाया इसके बाद शिल्पा और भी कई टीवी शोज किये.
शिल्पा साउथ के सुपर स्टार कि सिस्टर-इन-लॉ है
शिल्पा साउथ के जाने माने सुपर स्टार महेश बाबु की साली है बताते चले कि शिल्पा की सिस्टर का नाम नम्रता शिरोडकर है वही नम्रता ने 1993 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता है .