
लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के आदर्शों को याद करते हुए उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और नमन किया गया। शरद सिंह, सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुये, उनके द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए कार्यों से शिक्षा लेने पर विशेष जोर दिया।
डॉ. भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) ने भी अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने, सादगी और उच्च विचारों से राष्ट्र की सेवा करने और देश को नई दिशा देने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर परिसर में उपस्थित शिक्षकगण; डा. कैलाशपति, अलोक सिंह, उग्रसेन सिंह, प्रशानिक-अधिकारी, मनोज मौर्या अंकित सिंह, आकाश, कर्मचारीगण तथा छात्रो ने भाग लिया।