
रिपोर्ट / तान्या कसौधन
Delivery Boy Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार प्रजापति की हत्या के बाद अब अन्य डिलीवरी बॉयज का गुस्सा फूट पड़ा है। अपनी सुरक्षा को लेकर फ्लिपकार्ट के अन्य दर्जनों डिलीवरी ब्वॉय ने आज जमकर प्रदर्शन किया। इसमें भरत के परिजन भी शामिल हुए।उन्होंने अपने साथी की मौत पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के लिए जल्द फांसी की मांग की है। साथ ही सभी डिलीवरी बॉयज की सुरक्षा की मांग भी की जा रही है।
ठप हुआ कामकाज
चिनहट स्थित फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस पर प्रदर्शन करते हुए डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले युवकों ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे है, साथ ही मांग करते हैं कि भरत के परिजनों को न्याय दिया जाए और हमें भी सुरक्षा प्रदान की जाए। उनके प्रदर्शन के कारण फ्लिपकार्ट के पार्सल का काम आज ठप हो गया है।
सुरक्षा के लिया हो कड़े उपाय
इस विरोध प्रदर्शन में मृतक भरत प्रजापति के परिजन भी शामिल हुए। उन्होंने आक्रोशित होकर कहा कि जो हादसा उनके बेटे के साथ हुआ, वह किसी और के साथ न हो। उन्होंने सरकार और कंपनियों से मांग की कि डिलीवरी बॉयज की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय किए जाएं ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। वहीँ, भरत प्रजापति की हत्या के मामले में दो आरोपी आकाश शर्मा व गजानंद दुबे का नाम सामने आये हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, चिनहट सतरिख रोड के सविता विहार निवासी भरत कुमार फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करते था। बीते 24 सितंबर भरत दो फोन की डिलीवरी करने के लिए गया था। दोनों फोन की कीमत एक लाख रुपए बताए जा रही है। वहीं गजानन ने अपने साथियों के साथ मिलकर भरत के साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया। मोबाइल और कैश लूटने के बाद गजानन दुबे और उसके साथी आकाश शर्मा ने भरत की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बैग में भरकर माती में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आरोपी ने किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक, आरोपी गजानन पर जिले के कुर्सी थाने में अमानत में खयानत मामले में केस चल रहा है। आरोपी के खिलाफ इस मामले में साल 2021 में केस दर्ज हुआ था। जिसमें वह बेल बॉन्ड पर जमानत पर था, लेकिन गजानन ने बेल बॉन्ड को नहीं भरा था। वहीं, डिलीवरी बॉय की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अमानत में खयानत केस में गजानन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।