Entertainmentटीवीदेशपंजाब

गुरु रंधावा पर लगा पाकिस्तान को सपोर्ट करने का आरोप! जानिए क्या है वजह….

तमाम सुपरहिट गानों के बाद अब गुरु रंधावा ने एक्टिंग करने का भी मन बना लिया है. अब गुरु फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे है. पिछले दिनों ही सिंगर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'शाहकोट' का ऐलान भी किया था. जिसका ट्रेलर अब रिलीज़ हो चूका है.

रिपोर्ट / तान्या कसौधन

Bollywood Updates: गुरु रंधावा सिर्फ पंजाब के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी काफी मशहूर सिंगर हैं, अपने बेहतरीन गानों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी आवाज के जादू से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. तमाम सुपरहिट गानों के बाद अब गुरु रंधावा ने एक्टिंग करने का भी मन बना लिया है. अब गुरु फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे है. पिछले दिनों ही सिंगर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘शाहकोट’ का ऐलान भी किया था. जिसका ट्रेलर अब रिलीज़ हो चूका है.

लोगों का फूटा गुस्सा

गुरु की पहली ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है. आमतौर पर जिस गुरु रंधावा के गानों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर देख लोग गुस्सा हो रहे हैं. पंजाब के कई हिस्सों में इस फिल्म का कड़ा विरोध हो रहा है.सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा अब बहस का मुद्दा बन चूका है.

इस वजह से हुआ विरोध

दरअसल, ‘शाहकोट’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुरु रंधावा पाकिस्तान चले जाते हैं और उन्हें एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है. ईशा तलवार और राज बब्बर जैसे कई मशहूर चेहरे भी गुरु रंधावा की इस फिल्म का हिस्सा हैं. ‘शाहकोट’ के ट्रेलर को अब तक 1.2 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर देखा है. इस फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वालों का मानना है कि गुरु रंधावा की इस फिल्म में पाकिस्तान को सपोर्ट किया गया है. पंजाब इकाई शिव सेना ने फिल्म ‘शाहकोट’ के खिलाफ सबसे पहले प्रोटेस्ट शुरू किया था. इस प्रोटेस्ट में शामिल लोगों ने फिल्म के पोस्टर जलाते हुए फिल्म और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. इस तरह की फिल्म पास करने के लिए सेंसर बोर्ड की भी आलोचना हो रही है.

गुरु रंधावा ने की अपील

वहीं, गुरु रंधावा ने फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर लोगों से उन्हें सपोर्ट करने की अपील की है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि लोगों ने सिर्फ ट्रेलर देखकर ही राय बना ली है. उनका कहना है किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले फिल्म की वास्तविक कहानी को समझना महत्वपूर्ण है. सिंगर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने ट्रेलर में क्या देखा कि विरोध को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन फिल्म में विरोध करने जैसा कुछ नहीं है, ये बहुत प्यार-मोहब्बत वाली फिल्म है. पहले भी ऐसी फिल्में बनती रही हैं और आगे भी बनती रहेंगी. जो लोग विरोध कर रहे हैं, फिल्म देखने के बाद उनका वहम दूर हो जाएगा.’

बता दें कि ‘शाहकोट’ 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म में गुरु रंधावा के साथ ईशा तलवार को रोमांस करते हुए देखा जा रहा है. इन दोनों के अलावा फिल्म में राज बब्बर, गुरशब्द हरदीप गिल, सीमा कौशल, नेहा दयाल और मनप्रीत सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. गुरु रंधावा के चाहने वाले तो उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button