उत्तर प्रदेश

श्री जयनारायण मिश्रा कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित

67 यूपी वाहिनी एनसीसी ने कराया आयोजन

लखनऊ : राजधानी की प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में मंगलवार को श्री जयनारायण मिश्रा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभी कैडेट्स ने इस महादान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूरे उत्साह एवं जोश के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है तथा इसीलिए इसको महादान कहा जाता है। हम सभी को नियमित अंतराल के पश्चात समाज की भलाई हेतु रक्तदान करना चाहिए।

इस दौरान यूपी 67 बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, एएनओ मेजर डा.केके शुक्ला, सूबेदार मेजर रंजी त कुमार, सीएचएम आनंद, ट्रेनिग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ हवलदार शोभनाथ सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर एक सकारात्मक संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button