
रिपोर्टर / रितु चौहान
Lucknow : जून से शुरू हुआ मानसून का सफर 30 सितंबर को खत्म होता दिखा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश लगभग बंद हो चुकी है और अधिकतर हिस्सों में एक अच्छी धूप देखने को मिली।
आंकड़े हुए जारी
सोमवार को दिन का तापमान 33.6 रहा। इससे गर्मी का अहसास होता रहा। न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को मौसम विभाग ने साल 2024 के मानसून सीजन (01 जून से 30 सितंबर) की औपचारिक विदाई पर आंकड़े जारी किए। इनके मुताबिक लखनऊ में इस साल दो प्रतिशत अधिक बारिश हुई। सितंबर में राजधानी में कुल औसत बारिश 171.2 मिमी रही। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।
आज से साफ रहेगा आसमान
मंगलवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के असर है इसके बाद आसमान साफ होगा और धूप निकलने से तापमान में कुछ वृद्धि होगी।