उत्तर प्रदेशदेशप्रयागराज

महाकुंभ 2025 में पहुंच सकते हैं 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु

राजधानी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की, मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यटन दिवस पर कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रहा है बीते साल 46 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश में आए यूपी धार्मिक, आध्यात्मिक,हेरिटेज और ईको टूरिज्म का हब बन चुका है।

रिपोर्ट / श्रेयशी दीप

लखनऊ : नये साल में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर दुनिया भर की नजर है। राजधानी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत की, मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यटन दिवस पर कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर लुभा रहा है बीते साल 46 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश में आए यूपी धार्मिक, आध्यात्मिक,हेरिटेज और ईको टूरिज्म का हब बन चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल मकर संक्रांति से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस पर अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।

कुंभ में चार लाख से अधिक यूरोपीय देशों से पर्यटक आने की उम्मीद 

उत्तर प्रदेश में पर्यटन के मामले में ब्रज की ऐतिहासिक धरोहर और पौराणिक संस्कृति का कोई मुकाबला नहीं है. पर्यटन विभाग के वर्ष 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी पर्यटकों के मामले में आगरा में सबसे अधिक 7 लाख 53 हजार 509 पर्यटक इस साल अगस्त तक आगरा आ चुके हैं, वहीं बीते साल 378635 विदेशी पर्यटकों की आगरा पहली पसंद थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर वाराणसी और गोरखपुर का नंबर आता है. जहां वाराणसी में 135137 विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। वहीं गोरखपुर में 123426 पर्यटक बाबा गोरखनाथ की नगरी घूमने के लिए पहुंचे।

वहीं नए साल में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर दुनिया भर की नजर टिकी है। महाकुंभ में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अरैल में डीपीएस के सामने पर्यटन विभाग की ओर से टेंट सिटी का निर्माण होना है। यहां लगने वाले दो हजार टेंटों के लिए कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 1600 टेंटों के लिए वेंडर फाइनल कर लिए गए हैं।

महाकुंभ के लिए टेंट सिटी का कार्य भले ही अभी शुरू नहीं हो सका है, लेकिन पर्यटकों और श्रद्धालुओं में इसका खासा क्रेज दिख रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से बनाए जा रहे 55 काॅटेज (विला, डीलक्स और महाराजा) की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। वहीं टेंट सिटी में बन रहे दो हजार टेंटों के लिए भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बुकिंग कराई है। इसके अतिरिक्त झूंसी में भी 200 टेंट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

विला, डीलक्स और महाराजा श्रेणी में बनने वाले काॅटेज की कीमत

विला, डीलक्स और महाराजा श्रेणी में बनने वाले काॅटेज की कीमत काफी अधिक है। विला में चार लोग रह सकेंगे। इसके लिए व्यक्ति को प्रतिदिन 35 हजार रुपये प्लस टैक्स देने होंगे। इसी प्रकार महाराजा काॅटेज में दो लोगों के रहने की व्यवस्था होगी और इसका किराया 24 हजार रुपये प्लस टैक्स तय किया गया है, जबकि डीलक्स में दो लोगों के लिए 12 हजार रुपये प्लस टैक्स अदा करना होगा।

इस संबंध में पर्यटन विभाग के होटल राही इलावर्त के मुख्य व्यवस्थापक डीपी सिंह का कहना है कि अक्तूबर से टेंट सिटी का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पहले आनलाॅइन बुकिंग का कार्य चल रहा है, जिसके लिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं में क्रेज दिख रहा है। काॅटेज के लिए बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है, जबकि टेंट सिटी के लिए वेंडर की ओर से भी बुकिंग चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button