
रिपोर्ट / तान्या कसौधन
Uttar Pradesh: गांधी जयंती के विशेष अवसर पर, 2 अक्टूबर 2024 को राज्य के ग्राम पंचायतों में “मनरेगा जागरूकता दिवस” का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस दिन ग्राम स्तर पर मनरेगा योजना की व्यापक जागरूकता सुनिश्चित की जाए।
इस संदर्भ में आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग, श्री जी. एस. प्रियदर्शी ने समस्त जिलाधिकारियों और जिला कार्यक्रम समन्वयकों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 2005 की धारा 14 की उप-धारा 6 के तहत निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही, भारत सरकार द्वारा निर्गत मास्टर सर्कुलर 2024-25 के प्रस्तर-61 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के श्रम बजट के निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की अपेक्षा की गई है।
जारी दिशा-निर्देशों के तहत श्रम बजट निर्माण हेतु समय सारणी, दायित्व, एवं प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है। इसके तहत 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों का निर्धारण किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दिन को “मनरेगा जागरूकता दिवस” के रूप में मनाने के साथ-साथ ग्राम स्तर पर गोष्ठियों, कार्य मांग की प्रक्रियाओं, योजना का प्रचार-प्रसार, एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण रोजगार में वृद्धि करना और योजना का अधिकतम लाभ प्रत्येक ग्रामवासी तक पहुंचाना है।