
रिपोर्टर/ श्रेयशी दीप
Uttar Pradesh Gorakhpur News – गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी बस सेवा के लिए 13 स्थानों पर प्रथम चरण में बस क्यू शेल्टर का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। यह पहल यात्रियों को धूप और बारिश से राहत प्रदान करने के साथ-साथ शहर के सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुविधाजनक बनाएगी।
इन बस क्यू शेल्टरों में यात्रियों के लिए बैठने की कुर्सियों की व्यवस्था होगी, जिससे उन्हें बस का इंतजार करते समय आराम मिलेगा। इसके अलावा, डिजिटल इंफॉर्मेशन बोर्ड भी लगाए जाएंगे जो बसों की लोकेशन और आगमन एवं प्रस्थान की सटीक जानकारी देंगे। इससे यात्रियों को अपने स्टॉप तक पहुंचने के लिए बस का सही समय पर इंतजार करने में सहूलियत होगी।
यहां बनेंगे बस क्यू शेल्टर
महुआतर, बरगदवा तिराहा, गोरखनाथ अस्पताल, धर्मशाला चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, काली मंदिर चौक, एम्स के पास, एयरपोर्ट, झुंगिया गेट, शास्त्री चौक, एमएमएमयूटी गेट, ट्रांसपोर्टनगर चौराहा, नौसढ़ चौराहे पर बस क्यू शेल्टर बनाए जा रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर काम शुरू हो गया है। काली मंदिर चौक के पास बने बस क्यू शेल्टर से सटे जलपान की दो दुकानें भी संचालित होने लगी हैं।
महानगर की सड़कों पर 8 रुट पर 27 सिटी बसें सेवाएं दे रही है। औसतन 8000 से 10000 यात्री प्रतिदिन इन सिटी बसों में यात्रा करते हैं। चयनित फर्म जेटीएन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्वयं के खर्चे पर नगर निगम की ओर से बताई गई डिजाइन और गुणवत्ता पर क्यू शेल्टर का निर्माण कर रही है। इन्हें एल्युमिनियम एवं अन्य मेटेल से बनाया जा रहा है। फर्म बस क्यू शेल्टर पर नगर निगम के निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए विज्ञापन प्रदर्शित कर सकेगी। साफ-सफाई का भी ध्यान रखेगी।