उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

लखनऊ में अगले छह माह के लिए ट्रैफिक रूट में हुआ परिवर्तन, इन मार्गो पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में कई रूटों पर 26 सितंबर से 6 माह ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा. यह फैसला लखनऊ -बाराबंकी रेलखण्ड में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के निर्माण के चलते लिया गया है.

रिपोर्ट / श्रेयशी दीप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में कई रूटों पर 26 सितंबर से 6 माह ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा. यह फैसला लखनऊ -बाराबंकी रेलखण्ड में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के निर्माण के चलते लिया गया है. इसके लिए वैकल्पिक रास्तों का रूट जारी किया गया है. इन रास्तों के जरिए आप डाइवर्जन रूट से आ और जा सकेंगे.

किन किन मार्गो पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

* पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो गौरी क्रासिंग चौराहे की तरफ जाना चाहता है वह यातायात गौरी चौराहे से बांये ओवरब्रिज चढ़कर अथवा गौरी चौराहे से दाहिने दयाल पैराडाइज चौराहे से बांये होकर अपनें गन्तव्य को जा सकेगा।

* हुसड़िया चौराहे की तरफ से आने वाले यातायात जो गौरी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाना चाहता है वह यातायात गौरी चौराहे से बांये ओवरब्रिज होते हुए अपनें गन्तव्य को जा सकेगा.

* लक्ष्मी मार्केट गोमतीनगर विस्तार की तरफ से आने वाले यातायात गौरी क्रासिंग चौराहे से बांये जनेश्ववर मिश्र पार्क गेट नं0-1 व 2 होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

CMS स्कूल विशालखण्ड, गोमतीनगर की तरफ से जो यातायात गौरी क्रासिंग होते हुए लक्ष्मी मार्केट जाना चाहता है वह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से दाहिने मुड़कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0-1 व 02 से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button