
रिपोर्ट/ तान्या कसौधन
Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के बाद देश में इस समय दो राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जिसमें जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और पहले चरण की वोटिंग भी हो गई है. हरियाणा में भी चुनावी बिगुल बज चुका है और राज्य के 90 सीटों पर अगले महीने वोटिंग होनी है. हरियाणा चुनाव में सभी पार्टियां प्रचार में जुटी है. वही हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी और इनेलो गठबंधन पर चुनावी मैदान में है और पार्टी के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद राज्य में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.
आकाश आनंद ने किया हमला
इसी बीच हरियाणा के तमाम मुद्दों पर आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और JJP के गठबंधन पर बड़ा हमला बोला हैं. आकाश आनंद ने हमला बोलते हुए कहा, “उनका गठबंधन कुछ बड़ी पार्टियों के इशारे पर हुआ है. चंद्रशेखर आजाद का और उनकी पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं हैं. वह एक बड़ी साजिश के तहत हमारे समाज को गुमराह कर रहे हैं.”आकाश ने कहा कि आजाद का उत्तर प्रदेश में एक सीट को छोड़कर कहीं वजूद नहीं है.
मायावती ने X पर जारी किया बयान
वही, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट X पर अपना बयान जारी करते हुए कांग्रेस सहित अन्य दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों में ही दलितों की याद आती है. वह अच्छे दिनों में दलित नेताओं को दरकिनार कर देती है.
मायावती बोलीं- बुरे दिनों में याद आता है दलित
उन्होंने कहा कि देश में अभी तक के हुए राजनीतिक घटनाक्रमों से यह साबित होता है कि खासकर कांग्रेस व अन्य जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों में तो कुछ समय के लिए इनको दलितों को मुख्यमंत्री व संगठन आदि के प्रमुख स्थानों पर रखने की जरूर याद आती है. लेकिन यह पार्टियों अपने अच्छे दिनों में फिर इनका अधिकांशत: दरकिनार ही कर देती है. तथा उनके स्थान पर फिर उन पदों पर जातिवादी लोगों को ही रखा जाता है. जैसा कि अभी हरियाणा प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब मायावती ने कांग्रेस पर निशान साधा हो. कुछ दिनों पहले ही मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. आकाश आनंद ने कहा था कि हुड्डा के समर्थकों में शारदा के बारे में कितनी बुरी बातें कही है वह एक बड़ी दलित नेता है हम उनका सम्मान करते हैं.