उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ की अर्नवी व अलीगढ़ के अतीक को दोहरा खिताब

सब जूनियर (अंडर-13) यूपी राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 का पुरस्कार वितरण

लखनऊ : बी0बी0डी0 बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाॅल मे चल रही सब जूनियर (अण्डर-13) उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में लखनऊ की अर्नवी पाठक व अलीगढ़ के अतीक अहमद में एकल-युगल में दुहरा खिताब अपने नाम किया। लखनऊ की अर्नवी पाठक ने नोएडा की वान्या चैधरी को संर्घषपूर्ण मैच में 25-23, 19-21, 21-18 तीन सेटों में हराकर तथा अलीगढ़ के अतीक अहमद ने अंकुर प्रताप सिंह (आगरा) को आसानी से 21-11, 21-13 से हराकर एकल का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग के युगल में अर्नवी पाठक (लखनऊ), मान्या सिंह (मेरठ) ने गर्विता त्रिपाठी (मेरठ) वान्या चैधरी (मेरठ) को एक संघर्षपूर्ण मैच में 21-14, 23-25, 21-18 तथा बालक युगल के अतीक अहमद (अलीगढ़) अंकर प्रताप सिंह (आगरा) ने कुषाग्र द्धिवेदी (लखनऊ) व शिवेष गुप्ता (प्रयागराज) को आसानी से 21-17, 21-13 से हराकर दोहरा खिताब जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डा0 नवनीत सहगल, पूर्व आई0ए0एस0, (अध्यक्ष-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ, चेयरमैन प्रसार भारती, भारत सरकार) एवं अति विषिष्ट अतिथि डा0 सुधर्मा सिंह (सचिव, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) के द्वारा मैडल, ट्राफी, नगद पुरस्कार राषि से खिलाडियों को सम्मानित किया सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार नौ वर्षीय रिद्धिमा अग्रवाल लखनऊ को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ जिला बैड़मिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानीजी ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक रविन्द्र चौहान, डा0 योगेश शेट्टी, अभिजीत यादव तथा अतिथि अरूण कुमार कक्कड, (उपाध्यक्ष, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button