उत्तर प्रदेशवाराणसी

पत्रकार अरविन्द सिंह ने श्रीराम दरबार में 3 स्वर्ण मुकुट अर्पित किया

तीसरी बार मोदी को पीएम बनने की मांगी थी मन्नत
2019 में भी भेंट किया था सवा किलो सोने का मुकुट

-सुरेश गांधी

वाराणसी : धर्म एवं आस्था की नगरी काशी में 16 सितम्बर का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी द्वारा काशी सहित देश हित एवं राष्ट्रहित में ताबड़तोड़ किए जा रहे फैसलों की दीवानगी सीनियर पत्रकार एवं समाजसेवी अरविन्द सिंह के सिर चढ़कर बोल रहा है। मोदी के कार्यो से वे इस कदर प्रभावित है कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अरविन्द सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के बीच काशी के मूर्धन्य विद्वान प्रोफेसर रामचंद्र पांडे के नेतृत्व में संकटमोचन मंदिर के राम दरबार में तीन स्वर्ण मुकुट अर्पित किया। सत्रों की मानें मंदिर में भेंट किए तीनों स्वर्ण मुकुट की कीमत 41 लाखउ से अधिक की है।

यहां इस बात का जिक्र करना जरुरी है कि मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अरविंद सिंह ने मोदी के दुसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर साल 2019 में भी संकट मोचन मंदिर में सवा किलों का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया था। इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उनके जन्मदिन पर संकट मोचन मंदिर के राम दरबार में स्वर्ण मुकुट अर्पित करेंगे। अरविन्द सिंह का यह संकल्प पूरा होने पर आज उन्होंने राम दरबार में सनातनी ब्रह्मणों द्वारा प्रस्तुत किए गए वैदिक मंत्रोचार के बीच स्वर्ण मुकुट अर्पित किया। इसके पहले हनुमत दरबार में हजारों श्रद्धालुओं व अरविन्द सिंह के समर्थकों के बीच हनुमान चालिसा व सुंदर पाठ भी किया गया।

इस मौके पर अरविन्द सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व उन्होंने इस बात का संकल्प लिया था कि अगर काशी के यशस्वी सांसद तीसरी बार पुन इस देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अपना नेतृत्व प्रदान करते हैं तो उनके संसदीय क्षेत्र काशी के संकटमोचन मंदिर के राम दरबार में स्वर्ण मुकुट अर्पण किया जाएगा। मकसद देश सेवा में नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र से आध्यात्मिक और आत्मीय बल मिले। प्रभु श्री राम ने ऐसा ही किया और आज वह दिन आ गया जब प्रभु श्रीराम माता जानकी और लक्ष्मण जी को स्वर्ण मुकुट अर्पण करके धर्म की नगरी से इस देश को इस बात का संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सनातन की रक्षा के साथ साथ इस देश को मजबूत करने का कार्य प्रधानमंत्री कर सके और इसके लिए उनकी राह में कोई रोड़ा ना आ सके। मोदी ने काशी के विकास के अलावा देश के विकास के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि मैं भी एक छोटा सा आदमी अपने तरीके से राष्ट्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पाता हूं तो भक्ति के माध्यम से राष्ट्र को शक्ति देने की कोशिश कर रहा हूं। इस अवसर पर संकट मोचन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी सपन्न हुआ और उपस्थित भक्तों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष में 74 किलो का लड्डू प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। पूरे संकट मोचन मंदिर को भव्य फूल मालाओं से सजाकर आकर्षक रूप प्रदान किया गया था जिससे कि आने जाने वाले भक्त को कौतुहलपूर्ण नजरों से मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे थे। इसके पूर्व पत्रकारपुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में प्रातः काल अखंड रामायण पाठ की शुरूआत हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल को लंबा रखने की प्रार्थना प्रभु हनुमान से की गई। संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर को फूल मालाओं से सजाकर माहौल को पूरा भक्ति मय बना दिया गया था। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए केक काटकर उनको शुभकामनाएं प्रदान की। अखंड रामायण पाठ की पूणाहुति के पश्चात देश की शांति सुख समृद्धि के लिए हवन किया गया। कार्यक्रम के निमित्त आयोजित विशाल भंडारे में कल दिनांक 17 सितंबर को लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

6 कारीगरों ने 90 दिन में बनाया मुकुट

अरविंद ने बताया कि इस मुकुट को तैयार करने के लिए वाराणसी के ही कारीगरों को लगाया गया था. 6 कारीगरों ने 90 दिनों की मेहनत के बाद इस आधा किलो से ज्यादा वजन के 3 स्वर्ण मुकुट को तैयार किया है. जिसमें एक प्रभु श्री राम, दूसरा माता सीता और तीसरा भगवान लक्ष्मण को गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button