उत्तर प्रदेशलखनऊ

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा के दर्शन को उमड़ी भीड़

लोधेश्वर महादेवा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

डीएम-एडीएम तथा एसपी-सीओ लेते रहे चाक-चाैबंद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

-डी.एन. वर्मा

लखनऊ/ बाराबंकी : सावन मास के दूसरे सोमवार पर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखने व मिला। अपार श्रद्धा लेकर शिवभक्त कई जनपदों से आए थे। करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। रविवार की देर रात से ही लगी कई किलोमीटर की लाइन लग गई थी। हर हर महादेव की जय घोष से महादेवा परिक्षेत्र गूंजय मान हो रहा था। धूप दीप अगरबत्ती से पूरा वातावरण सुगंधित हो रहा था। लोधेश्वर महादेव में बीती रात रविवार से ही चप्पे चप्पे पुलिस के जवान पहरा दे रहे थे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह आकर मेला व्यवथा परखी थी। उनकी बराबर नजर मेले पर बनी हुई हैं। वहीं एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक मेले में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

मंदिर के अंदर की कमान थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी स्वयं अपने हाथों में लिए थे। केशरीपुर गेट से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही थी। रेलवे गेट केशरीपुर के पास आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात थे। महादेवा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये थे। मेला परिसर में कई जगह एलईडी स्क्रीन भी लगवा दी गई थी। पार्किंग, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ अभरण तालाब में सुरक्षा जाल लगा हुआ था। जिले के अन्य तहसीलों के भी कई एसडीएम व सीओ सुरक्षा हेतु लगाए गए थे। देर शाम तक श्रद्धालुओं का महादेवा आना जारी रहेगा। फिलहाल सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button