
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यू.पी. कॉलेज परिसर) में छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण के साथ शनिवार को वृक्षारोपण का शुभारंभ हुआ। आरएसएमटी में नागेंद्र रघुवंशी, सदस्य, केंद्रीय खादी ग्रामद्योग आयोग एवं बीजेपी के अरविन्द कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। इसके पश्चात दोनों अथितियों ने राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया और प्रदेश के पर्यावरण को समर्पित बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। नागेंद्र रघुवंशी, सदस्य,केंद्रीय खादी ग्रामद्योग आयोग ने इस अवसर पर यह आह्वान भी किया कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और वृक्षारोपण के माध्यम से हम स्वच्छ और हरित वातावरण की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. अमन गुप्ता ने स्वागत व्यक्त किया और बताया कि वृक्षारोपण जैसी पहल उनके छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगी। इस अवसर पर एमबीए और एमसीए के पुरातन छात्रों का समागम भी हुआ और छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ गरिमा आनंद किया। कार्यक्रम का संयोजन विजय कुमार पांडेय, डॉ. बृजेश कुमार यादव, डॉ. राजेंद्र शर्मा, पी एन सिंह, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, अनुराग सिंह, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, सुजीत सिंह, मनोज प्रताप सिंह, और आनंद गुप्ता ने किया।